स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर मरीज को दिलाना हम सबकी जिम्मेंदारी

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे कलेक्टर ने दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
शासन द्वारा आम जन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु अनेकों स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इन स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ संबंधित व्यक्तियों को दिलाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, इसके साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग हेतु पोर्टल एवं एप्प की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रमों मे लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी समय पर पोर्टल एवं एप्प मे अनिवार्य रूप से फीड की जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे दिए। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, डीएचओ डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. ऋ चा गुप्ता, डीपीएम, बीएमओ, बीपीएम, सीडीपीओ, डॉ. अनिल सिंह, रोहित सिंह, बुद्धराम रहंगडाले तथा विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृत्व मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि गर्भवती माताओं का नियमित पंजीयन तथा नियमित जांच हो तथा इसकी फीडिंग भी पोर्टल पर की जाए। ऐसा करने से जननी सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ भी महिलाओं को मिल सकेगा। उन्होनें कहा कि गर्भवती माताओं तथा बच्चों का नियमित टीकाकरण हो। बाल एनीमिया को रोकने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राईमरी स्कूल तथा हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल मे जांच हेतु कैलेण्डर बनाकर टीम भेजी जाए। सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु व्यापक अभियान चलाया जाए। वर्षा काल मे फैलने वाले संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए। पूर्व वर्षो मे जिन क्षेत्रोंं मे मलेरिया का प्रकोप रहा है, उन क्षेत्रोंं मे पूर्व से ही दवा का छिड़काव कराने, किट एवं दवाई की व्यवस्था की जाए। गर्भवती माताओं को पोषण आहार का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन मे लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *