बांधवभूमि, शहडोल।
सिविल सर्जन डॉ. जी.एस. परिहार ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती मरीजों अमित कुमार गुप्ता, शकील खान, श्रीमती कृष्णा सिंह, श्रीमती सेम बाई एवं श्रीमती रामकली अहिरवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और उन्होंने जिला चिकित्सालय शहडोल में मिल रही चिकित्सक की सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने सिविल सर्जन को मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमियों की जानकारी के साथ जिला चिकित्सालय अस्थि रोग मरीजों के लिए ऑपरेशन में आने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में आवश्यक उपकरण एवं डिजिटल एक्स रे मशीन की जिला चिकित्सालय में आवश्यकता की जानकारी दी। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आवश्यक उपकरण एवं अन्य सामग्री शीघ्र प्रदान करने का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की मरीजों से चर्चा, ली स्वास्थ्य की जानकारी
Advertisements
Advertisements