स्वाभिमान का प्रतीक बनी पीएम आवास योजना

स्वाभिमान का प्रतीक बनी पीएम आवास योजना
सीएम के कार्यक्रम का जिले मे हुआ सीधा प्रसारण, हितग्राहियों को मिली किस्त
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री आवास योजना जनता के लिये स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गई है। जो लोग मकान कच्चा होने के कारण बरसात के समय परेशानी मे जीवन यापन करते थे, उनकी सारी समस्यायें अब खत्म हो गई है। उक्त आशय के विचार मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने स्थानीय मंगल भवन मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी हितग्राहियों को केन्द्र शासन द्वारा 1.50 लाख एवं राज्य सरकार द्वारा 1.00 लाख कुल 2.50 लाख का अनुदान तीन चरणों मे दिया जाता है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के जरिये अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास कर रही है। जन धन, किसान क्रेडिट कार्ड, लाडली लक्ष्मी, स्ट्रीट वेंडर, पी एम स्व निधि तथा किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने लोगों के जीवन स्तर को बदल दिया है।
सभी पात्रों को मिलेगा आवास:कलेक्टर
इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आवास हीन परिवारों को घर उपलब्ध करानें की मुहिम चलाई जा रही है, जिसका लाभ सभी पात्र लोगों को मिलेगा। कार्यक्रम को राजेंद्र कोल, विष्णु भारती तथा धनुषधारी सिंह ने भी संबोधित किया।
82 हितग्राहियों के खातों मे पहुंची राशि
मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र मिंटो हॉल से सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि अंतरित की गई है। जिसके तहत नगरीय क्षेत्र मे निवासरत 40 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त 40 लाख रूपये तथा तृतीय किश्त के 42 हितग्राहियों को 21 लाख रुपये अंतरित किये गये हैं।
वितरित किये स्वीकृति प्रमाणपत्र
मंगल भवन मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह , जनप्रतिनिधि राकेश शर्मा, दिनेश त्रिपाठी, रामाधार चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह, भाजपा नेता संतोष गुप्ता, नीरज चंदानी, सुनील खटिक, पारस खटिक, सुधा द्विवेदी, आभा निगम, सविता सोंधिया सहित अथितियों द्वारा दो हितग्राहियों को किस्त के सांथ घर की चाभियां सौपी गई। इस अवसर पर मंगनी कोल पिता रम्मू कोल, राजकुमारी पिता बबलू कोल, श्याम लाल पिता बाबूलाल कोल, सुन्दर लाल रजक पिता मनीष रजक, अमर सिंह पिता सूर्य चंद्र सिंह को द्वितीय किश्त 1-1 लाख रुपये की स्वीकृति का प्रमाण पत्र, शांति बाई, मीनू कोल, गिरजा बर्मन, सूरज कोल, रितेश कोल को तृतीय किश्त की स्वीकृति का 50-50 रुपये का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसी तरह राजकुमारी कोरी तथा रीता कोरी को चाभी सौपकर गृह प्रवेश कराया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *