स्वस्थ हो कर लौटे कोरोना के दो मरीज

स्वस्थ हो कर लौटे कोरोना के दो मरीज
डेढ़ दर्जन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 67 पर पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे कल कोरोना के डेढ़ दर्जन मामले सामने आये हैं। इनमे से 8 तो उमरिया के ही हैं जबकि पाली मे 4 और करकेली जनपद मे 6 और मरीज चिन्हित हुए हैं। इसी बीच दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केसों की संख्या 67 बताई गई है। बुधवार को जिले मे 980 लोगों के सेम्पल लिये। 1257 जांच की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। संक्रमण की हालत को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाये हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत जिले के प्रत्येक दुकानदार तथा वहां आने वाले ग्राहकों के लिये मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दुकान को सील करने की कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये हैं।
लोगों को दी समझाईश
इस बीच कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुराना बस स्टैण्ड पहुंच कर आम जनों से मास्क पहननें की अपील की। इस दौरान बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्यवाही कर उन्हें समझाईश दी कि घर से निकलते समय अपने फेस को मास्क से ढंक लें तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, ताकि जिला सुरक्षित रहे। उन्होने कहा कि संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय मास्क लगाना हैं। सांथ ही हाथों को बार-बार सेनेटाईज करते रहे। सार्वजनिक जगहों पर न थूकें।
सील की गई दुकाने
तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले ने नगर निरीक्षण करते हुए बिना मास्क लगाये संचालन कर रहे 5 व्यापारियों की दुकानें एक घंटे के लिये सील की गई। इनमे यश ट्रेडर्स, राजेश किराना दुकान स्टेशन रोड उमरिया, सेवनलाल, दीपक स्वीट्स विनोवा मार्ग उमरिया तथा विवेक गारमेंट्स गांधी चौक उमरिया शामिल है। कार्यवाही के दौरान प्रदीप द्विवेदी सहित नगर पालिका का स्टाफ उपस्थित था। अधिकारियों ने दुकान संचालकों से कहा कि कोविड -19 के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए मास्क लगाकर ही दुकान का संचालन करें एवं अपने ग्राहकों को भी इसकी समझाईश दें।
कलेक्टर ने लगवाया प्रिकॉशन डोज़
कोविड टीकाकरण मे हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के
कोमॉर्बिड नागरिकों को सोमवार 10 जनवरी से वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज़ लगाया जा रहा है। जिसके तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को प्रिकॉशन डोज लगाया गया। ऐसे हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड नागरिक जिन्हे 12 अप्रैल 2021 के पहले कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाया गया था, उन्हें सोमवार 10 जनवरी से प्रि-कॉशन डोज लगाया जा रहा है। प्रि-कॉशन डोज़ कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज़ लगने के 9 महीने पूर्ण होने पर लगाये जाने का प्रावधान है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *