स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आत्मा है आदर्श आचरण संहिता  

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आत्मा है आदर्श आचरण संहिता  

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा है कि निर्वाचन की घोषणा के सांथ ही पूरे प्रदेश मे आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाती है। यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आत्मा है। जिसका पालन सभी को करना चाहिये। उन्होने बताया कि राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों, शासकीय सेवकों, मीडिया के दायित्वों तथा मतदाताओं के आचार व्यवहार के संबंध मे प्रावधान तथा कानूनी प्रक्रियाओं की व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। आयोग की मंशा है कि निर्वाचन के दौरान आम आदमी के जीवन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और वह सामान्य रूप से अपनी गतिविधिया संचालित कर सके। कलेक्टर श्री वैद्य गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर तहसीलदार सतीष सोनी, जिला पेंशन अधिकारी राजाराम लाडिय़ा, कोषालय अधिकारी टीएन तेकाम, मास्टर ट्रेनर, सुशील मिश्रा, प्रदीप सिंह गहलोत, एसके गौतम, धनुषधारी सिंह, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया, दिलीप श्रीवास, गणेश सोनी उपस्थित थे।

पीएमसीएम राहत निधि अंतर्गत चिकित्सक सहायता पर रोक नहीं

बांधवभूमि, उमरिया
आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी रहने की अवधि मे पीएमसीएम निधि राहत निधि से चिकित्सीय उपचार व ऑपरेशन के लिए राशि जारी किये जाने पर कोई रोक नहीं होगी, किन्तु हितग्राही व मरीज का चयन संबंधित शासकीय अधिकारियों तथा निजी चिकित्सालयों के प्रमुख द्वारा किया जाना आवश्यक होगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *