स्वतंत्रता दिवस पर गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने

सामुदायिक भवन मे हुआ आयोजन, कलेक्टर ने किया राष्ट्रसेवा का आहवान
बांधवभूमि, उमरिया
स्वतंत्रता दिवस की शाम स्थानीय सामुदायिक भवन मे राष्ट्रभक्ति के गीतों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। एक न्यायपूर्ण, समतामूलक, भयरहित, सर्वसमावेशी भारत के निर्माण हेतु हुए स्वतंत्रता आंदोलन मे हम भले ही भाग ना ले पाए हों परंतु पूरी ईमानदारी और लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर अपना योगदान राष्ट्र की उन्नति मे जरूर दे सकते हैं। इस मौके पर उन्होने भारत को विश्व का सिरमौर बनाने हेतु संकल्प लेने का आहवान किया। कार्यक्रम मे कलेक्टर की धर्मपत्नी श्रीमती रूचि श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एचएस धुर्वे, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, विनय खरे, दीपक दर्दवंशी, केके शुक्ला सहित गणमान्य नागरिक शिक्षक तथा बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
आरसी स्कूल के बच्चों ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ आरसी स्कुल के बच्चों ने सरस्वती एवं गणेश वंदना के साथ किया। इसके पश्चात पाली के राजेश लाल चोला ने देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया। मुख्य आकर्षण ग्राम कछरवार से आये भूरा यादव के दल द्वारा किया गया अहिराई नृत्य रहा। वहीं विष्णु द्विवेदी द्वारा चिठ्ठी आई है, गीत ने उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। आयोजन मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले तथा जिला कोषालय अधिकारी टोकानंद तेकाम की प्रस्तुतियां दर्शकों द्वारा काफी सराही गई। इस अवसर पर तीन सगी बहनों द्वारा हम कथा सुनाते राम शक्ल गुणधाम की प्रस्तुति दी गई। संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा दिया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *