कोरोना के कारण सीमित किये गये आयोजन, सार्वजनिक कार्यक्रमो पर पाबंदी
उमरिया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सीमित तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा प्रात: 8 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। तत्पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन होगा। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संबोधन का लाईव प्रसारण सुनने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिला पंचायत, नगर पालिकाओं, नगर परिषद, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत कार्यालय मे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम प्रात: 8.45 बजे तक पूरा करने के निर्देश दिए है, जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संबोधन सुना एवं देखा जा सके। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों मे स्कूली बच्चों को शामिल नही किया जाएगा और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम स्थल पर हैण्डसेट सेनेटाईजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होने प्रशासकीय अमले को इस संबंध में भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय तथा परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
Hey just wished to give you A fast heads up. The text in your post appear to be operating from the display in Chrome. I’m not sure if this is the structure difficulty or a little something to carry out with World-wide-web browser compatibility but I thought I’d write-up to Enable you are aware of. The layout glance great nevertheless! Hope you have the condition solved shortly. Thanks