स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजयुमो द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन
उमरिया। देश की स्वंतत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा इस बार आजादी का पर्व अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जायेगा। इस दौरान राष्ट्र की इस गौरवशाली उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। उक्तशय की जानकारी देते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्ण्ुादत्त शर्मा एवं युवा मोर्चा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के निर्देश पर भारत के गौरवशाली इतिहास, केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा जनहितकारी योजनाओ को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। अमृत महोत्सव अंतर्गत भाजयुमो द्वारा युवा संकल्प सायकल यात्रा, वृक्षारोपण, राष्ट्र भावना के जागरण की दृष्टि से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सामूहिक जन गण मन गायन, शहीदों के परिजनो व भूतपूर्व सैनिको का अभिनंदन, स्वच्छता अभियान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। श्री गौतम ने बताया कि युवा संकल्प सायकल यात्रा 15 अगस्त 2021 जिले के प्रभारी मंत्री माननीय रामकिशोर कांवरे के मुख्य अतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति मे नगर के शहीद हेमू कालाणी चौक से प्रांरभ होकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक मे संपन्न होगी।