निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने तहसील चंदिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील मे साफ -सफाई का अभाव पाया गया, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार बृंदेश पांडेय को तहसील परिसर की साफ -सफाई कराने एवं रंगाई पुताई कराने के साथ ही आदि के कार्य व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने तहसीलदार से कहा कि सीमांकन नियमित रूप से करने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिवक्ता के बैठने की व्यवस्था परिसर के अंदर है, जिस पर कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर के बाहर अधिवक्ताओ के बैठने के लिए शेड बनाने का प्रस्ताव भेजे। इसी तरह तहसील के चारो तरफ बाउंड्रीबाल, वाहन खड़ा करने हेतु पार्किंग का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए गए।
नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे खाद्य, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम एवं सभी धान उपार्जन केन्द्रों मे नियुक्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर नोडल अधिकारी उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं को सुनेंगे और निराकरण करेंगे। उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित रहकर बैठने का स्थान नियत होगा और उसमें नोडल अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर लिखा होगा। सहकारिता निरीक्षक प्रतिदिन पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे, उपार्जन केन्द्र समय पर खुल जाय और खरीदी प्रभारी, आपरेटर, सर्वेयर उपस्थित रहें सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम धान के परिवहन मे गति लाएं और धान की आवक को देखते हुए आवश्यक ट्रकों की व्यवस्था कराए। कुछ किसानों द्वारा बताया जा रहा है कि स्लॉट बुक नहीं हो रहा है जिसका कारण उनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, ऐसे सभी किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक करने की कार्यवाही सहकारिता/शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक सुनिश्चित करेंगे। धान उपार्जन कार्य में यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है तो दायित्व निर्धारित कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। बैठक मे जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक की अनुशंसा पर 16 हितग्राहियों को 80 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
बांधवभूमि, उमरिया
मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर डा. कृष्णदेव त्रिपाठी ने 16 हितग्राहियों को इलाज एवं गरीब होने पर 80 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
संभागीय कार्यशाला का आयोजन 21 दिसंबर को
बांधवभूमि, उमरिया
कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा ने बताया कि संभागीय कार्यशाला का आयोजन 21 दिसंबर को आयुक्त सभा कक्षा मे आयोजित किया गया है। कार्यशाला मे सुझावो एवं प्रस्तुतीकरण के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। जिले मे पदस्थ अखिल भारतीय सेवा एवं राज्य सेवा के 35 वर्ष से कम आयु के जिला स्तरीय अधिकारियो की कार्यशाला मे उपस्थिति सुनिश्चित करनें को कहा गया हैं।