स्वच्छता मे योगदान देने पर प्रदान किया प्रशस्ति प्रमाण पत्र

बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। शहर के वार्ड क्रमांक 11,12, 6, 7 एवं 8 मे आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत कचरा अलग करो अमृत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान घरेलू कचड़े के स्त्रोत पृथक्करण हेतु जागरूक व प्रेरित करने हेतु नगर पालिका परिषद के स्थानीय रहवासियों को सूखा-गीला, जैविक और घरेलू हानिकारक कचरा को पृथक-पृथक कर कचड़ा वाहन में दिए जाने हेतु प्रेरित व जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कचड़े के समुचित एकत्रीकरण व निपटान के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव अभियान मे अपनी सहभागिता निभाने एवं स्वच्छता मे योगदान देने वाले धन कुमार वासवानी, अमित सोनी एवं नारायण नामदेव को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे सब नोडल अधिकारी विपिन कुमार विश्वकर्मा, स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा, स्वच्छता सुपरवाइजर विजय मेहतेल, वाहन चालक प्रभारी विजय यादव एवं स्वच्छता कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *