सर्वेक्षण-2021: उमरिया को संभाग मे पहला और प्रदेश मे 13वां स्थान
उमरिया। शासन द्वारा वर्ष-2021 हेतु कराये गये स्वच्छता सर्वेक्षण मे जिला मुख्यालय ने इस बार ऊंची छलांग लगाई है। इस संबंध मे जारी परिणामो के मुताबिक शहर को रीवा और शहडोल संभाग मे पहला स्थान मिला है। जबकि मध्यप्रदेश मे यह 13वें नंबर पर रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि गत 2020 मे हुए स्वच्छता सर्वेक्षण मे उमरिया वेस्ट जोन के अंतर्गत 3002 अंक के साथ 104 रैंक पर था। वहीं इस बार यह 3244 अंक प्राप्त कर 77वीं रैंक पर पहुंच गया है।
कलेक्टर ने छेड़ी मुहिम
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद के प्रशासक संजीव श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल की शुरूआत नगर को स्वच्छ बनाने की मुहिम से की थी। उन्होने नगर की बस्तियों मे जाकर आम लोगों को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया। इतना ही नहीं लोगों को जागरूक करने के लिये उन्होने स्वयं अपने हाथों से नालियां तक साफ की। वहीं गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्यवाही कराई। इसी का नतीजा है कि जनता मे सफाई के प्रति संवेदनशीलता आई है।
सीएमओ ने जताया आभार
प्रशासन की मुहिम का नगर के व्यापारियों और निवासियों का जोरदार समर्थन मिला। इसी की वजह से आज उमरिया को यह गौरव हासिल हो सका है। सीएमओ एसके गढ़पाले के मुताबिक कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद के प्रशासक संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व मे निकाय ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। जिसमे स्ट्रीट वेंडर एवं सभी नागरिको का विशेष योगदान है। उन्होने इस सहयोग के लिये स्वच्छता कर्मियों एवं नागरिकों के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 मे भी ऐसी ही जागरूकता की अपेक्षा की है।
गाड़ी मे ही डालें घर का कचरा
नगर पालिका परिषद ने पुन: नागरिको से घरों का कचरा यत्र-तत्र न फेंकने तथा इसके लिये कचरा गाडी का उपयोग करने की अपील की है। सीएमओ श्री गढ़पाले ने कहा कि सूखा कचरा (नीले) एवं गीला कचरा ( हरे) खंड मे हो। समस्त व्यापारी बंधु भी दुकानों से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका की कचरा गाडी मे ही डालें। उन्होने कहा कि हमारा उमरिया नगर आप सभी के सहयोग तथा प्रयास से ही स्वच्छ एवं सुन्दर बनेगा।
स्वच्छता मे अव्वल हुआ शहर
Advertisements
Advertisements