स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होते नगरवासी

स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होते नगरवासी
नगर सेवा अभियान के 15वें दिन शहर के वार्डो मे हुई विशेष सफाई
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। संभाग स्तर पर चलाये गये नगर सेवा अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों मे साफ -सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की दुरूस्तगी तथा जलभराव निषिद्ध करने को लेकर की गई विशेष कार्यवाही से जहां नगर की तस्वीर मे अमूलचूल परिवर्तन आया है, वहीं स्थानीय लोगों तथा नगर पालिका के अमले मे भी स्वच्छता प्रति संवेदनशीनलता दिखाई दे रही है।
कमिश्नर महोदय शहडोल के निर्देशन मे शहर को बेहतर बनाने के लिये नगर पालिका द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किए जा रहे हैं।
समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण निराकरण
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र पाली मे यह अभियान 30 मई से शुरू हुआ था जो 15 जून तक निरंतर चलाया जायेगा। इसके तहत आज 15वें दिन 13 जून 2021 को वार्ड क्रमांक 14 मे वृहद अभियान चलाया गया। इस दौरान नालियों, नल जल, पेयजल, विद्युत पोल सुधार, स्ट्रीट लाईट आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही नागरिकों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया।
यह भी हुए कार्य
मौसम मे आये परिवर्तन एवं नागरिकों को मच्छरजनित रोगों से बचाने वार्डो हेतु वार्ड की नालियों तथा मोहल्लों की सफाई करने के उपरांत कीटनाशक दवाओ का छिड़काव किया गया। 7 स्थानों पर बिजली एवं पोल सुधार कार्य, 3 हेण्डपंप एवं 4 स्थानो पर पाइप लाइन का सुधार कार्य किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती त्रिपाठी, वार्ड पार्षद गंगाराम बैगा सहित विभागीय अमला उपस्थित रहा।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होते नगरवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *