बांधवभूमि, उमरिया
स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य से पाली नगर पालिका सभागार मे बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सभी वार्डो पर निरंतर स्वच्छता रखने, वार्डो के स्ट्रीट लाइन पोल मे नंबरिंग करने, वर्षा पूर्व नालियों मे बेहतर सफाई अभियान चलाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग मे प्रतिबंध लगाने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम हेम करण धुर्वे ने कहा कि प्लास्टिक वातावरण को दूषित करता है अत: इसका प्रयोग बिल्कुल न किया जाए। इन्होंने कहा कि हमारा पाली स्वच्छता मे अव्वल रहे इसके लिए सभी का आवश्यक सहयोग दें। नगर के समस्त व्यापारियो से कचरे को कचरा डस्टबिन मे रखने और उसे नगर पालिका के कचरा वाहन मे फेकने की बात कही। एसडीएम ने कहा कि सभी को कपड़े से निर्मित थैले का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। वर्षा पूर्व जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हे गिराने की व्यवस्था करें क्योंकि बरसात के बाद ऐसे भवन गिरने से जन धन की हानि होती है। बैठक मे नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान, उपाध्यक्ष राजेश पटेल, सीएमओ भूपेंद्र सिंह , तहसीलदार रमेश परमार, सरजू प्रसाद अग्रवाल, पार्षद प्रमिला जगवानी, सोना सिंह, अंजू पटेल, सविता सिंह, भरत प्रजापति, व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल सहित सभी व्यापारीगण और मां बिरासिनी सेवा समिति अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, पवन सभर आदि मौजूद रहे।
स्वच्छता अभियान को गति देने पाली मे बैठक संपन्न
Advertisements
Advertisements