स्ट्रांग रूम की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईव्हीएम स्ट्रांग रूम स्थापित करने एवं सामग्री वितरण, वापसी के लिए स्थल की जानकारी चाही गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निग आफिसर नगर परिषद नौरोजाबाद, मानपुर, प्रभारी तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निग आफिसर नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, थाना प्रभारी उमरिया, चंदिया, नौरोजाबाद एवं मानपुर से कहा है कि अपने नगर परिषद अंतर्गत ईव्हीएम स्ट्रांग रूम स्थापित करने एवं सामग्री वितरण, वापसी के लिए भवन का चयन कर भवन अधिग्रहण आदेश के साथ प्रस्ताव एवं नजरी नक्शा सहित संयुक्त हस्ताक्षरित दो दिवस के अंदर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

मतदान दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित
उमरिया। राज्य शासन एतद् द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 हेतु मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संलग्न परिशिष्ट- एक एवं परिशिष्ट-दो के अनुसार मतदान तीन चरण मे क्रमश: 25 जून 2022 शनिवार एवं 01 जुलाई 2022 शुक्रवार तथा 08 जुलाई 2022 शुक्रवार को जिले के सम्बंधित क्षेत्रों मे सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। उक्त दिनांक को केवल सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिये परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट) 1881 ( 1881 का कमांक 26) की धारा 25 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *