स्टोव की आग से झुलसा मजदूर

स्टोव की आग से झुलसा मजदूर
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंगेला मे एक मजदूर के आग से झुलसने की घटना सामने आई है। घायल मजदूर का नाम सचिन पिता वामनराव वानखेड़े निवासी नागपुर बताया गया है जो ग्राम तमन्नारा से जगेला के बीच बन रही डामर सड़क के कार्यरत था। यह घटना खाना बनाते समय हुई। आग की लपट मे कुछ और मजदूर भी आये पर सचिन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। युवक का जिला अस्पताल मे उपचार किया जा रहा है।

सड़क हादसे मे घायल युवक की मौत
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजौरी के पास हुए सुबह हुए सड़क हादसे मे घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम पंकज पिता संतोष बसोर 26 निवासी पोंड़ी कला बिजौरी बताया गया है। जो बुधवार को करीब 11 बजे अपने घर पोंडी कला जा रहा था। इसी दौरान ग्राम कठार के पास अनियंत्रित पिकअप ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद 108 की मदद से उसे पहले मानपुर फिर जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी सांसें थम गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।

टेक्टर की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी निवासी सुवेंदु पिता विष्णू मजूमदार को एक जीप ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। बताया गया है कि युवक महरोई धान वेयर हाउस के पास से जा रहा था तभी पीछे से आ रही टेक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 3780 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टेक्ट्रर चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत नरवार मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस अशोकबती पति कमलेश बैगा 36 साल निवासी ग्राम नरवार के सांथ जितेंद्र सिंह गोड निवासी मरवा टोला पाली द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 452, 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।

युवक की सांथ मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम छादाखुर्द मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार जहांगीर सिंह पिता स्व.जागेश्वर सिंह 42 साल निवासी वार्ड नं. 6 छादाखुर्द के स्थानीय निवासी सरमन सिंह पिता शंकर सिंह एवं लोक सिंह पिता रायसेन सिंह द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये जाने से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *