स्टेशन पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट भी लगेगी
रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने दी जानकारी, किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार बुधवार को उमरिया पहुंचे। अपने नियमित दौरे पर आये श्री कुमार ने रेलवे स्टेशन तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। सांथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने बताया कि उमरिया को अमृत भारत योजना मे शामिल किया गया है। जिसके तहत स्टेशनो का सौंदर्यीकरण तथा व्यवस्थाओं मे विस्तार किया जाना है। इस कार्य के लिये रेलवे द्वारा 20 करोड़ की राशि जारी की गई है। यह राशि प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, फुट ओवर ब्रिज तथा लिफ्ट के अलावा स्टेशन के आधुनिकीकरण पर खर्च की जायेगी। महाप्रबंधक अलोक कुमार के अनुसार जून 2024 तक स्टेशन मे चल रहे सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे।