स्टेट बैंक को 240.35 करोड़ का चूना लगाने के आरोप मे जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल गिरफ्तार, कल कोर्ट मे किये जायेंगे पेश
बांधवभूमि न्यूज
नई दिल्ली
ईडी ने बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को गिरफ्तार किया है। ईडी के अधिकारी ने इसके बारे मे जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी के मुताबिक, जेट एयरवेज ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ धोखाधड़ी की है, जिससे बैंक को 240.35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
ईडी ने जुलाई में जेट एयरवेज के पूर्व प्रमोटर नरेश गोयल और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन जांच के सिलसिले में हैदराबाद में भी छापेमारी की थी। इस दौरान भारतीय और विदेशी मुद्रा जब्त की है गई है। ईडी ने एक बयान में कहा था कि उसने एक करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि भी जब्त की है।
ईडी ने 2020 में मुंबई पुलिस की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद गोयल और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने गोयल दंपती को कुछ समय के लिए गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी।