अमलाई मे दिल दहला देने वाली घटना, लापता बच्चा बाहर तलाश करते रहे परिजन व पुलिस
शहडोल/सोनू खान। शहडोल जिले के अमलाई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सुबह से लापता 4 वर्षीय बालक की स्टील के टंकी में दम घुटने से मौत हो गई है। इधर बच्चे के परिजन व पुलिस बच्चे की तालश करते रहे तो उधर बच्चा चावला से भरे स्टील के अनाज की कोठी में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा था, दरअसल 4 वर्षीय रोशन आज सुबह से घर से लापता था, काफी तलास के बाद बच्चे का कोई पता नही लगने पर मामले की अमलाई पुलिस को सूचना दी ,काफी तलास के बाद पुलिस को बच्चा अनाज के कोठी ( स्टील की टंकी ) में मृत अवस्था मे मिला , हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुआ है कि बच्चे की किन परिस्थितियों में मौत हुई है। अमलाई थाना क्षेत्र पीपल चौक ईटा भट्ठा निवासी जितेन सिह के 4 वर्षीय पुत्र रोशन सिह आज 11 बजे से लापता था, काफी तलास के बाद भी बच्चे का पता नही लगने पर बच्चे के लापता होने की सूचना अमलाई पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर अमलाई पुलिस व परिजन बच्चे की तलाश में जुटे रहे , काफी ताला के बाद भी बच्चे का दोपहर तक कोई सुराग हाथ नही लगा तब पुलिस घर के आसपास तलास की, इस दौरान पुलिस ने जितेन सिह के घर में तलास किया तो देखा कि रोशन एक अनाज के कोठी ( स्टील की टंकी ) मृत अवस्था में मिला , ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चा खेल खेल में अनाज के बड़े बर्तन में चला गया था, जिससे दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया । हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुआ है कि बच्चे की किन परिस्थितियों में मौत हुई है।
Advertisements
Advertisements