स्टापेज का आश्वासन मिलते ही स्टॉप हुई ट्रेने
कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर कसा तंज, कहा-उद्योगपतियों के आर्डर पर चल रही सरकार
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस ने केन्द्र सरकार और भाजपा के नुमाईन्दों पर रेलवे की समस्याओं का निदान कराने मे असफल रहने तथा जनता की समस्या पर दिखावा करने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर रेलवे लगातार संभाग के यात्रियों को परेशान कर रहा है। इसका विरोध करने की बजाय क्षेत्रीय सांसद ने मौन साध रखा हैं। इसी लापरवाही की वजह से बीते दो वर्षो मे कोरोना के बाद शुरू हुई कई ट्रेनो का स्टापेज छिन चुका है। हाल ही मे भाजपा नेताओं ने बड़े जोर शोर से घोषणा की थी कि कोरोना के दौरान छीने गये स्टॉपेज वापस मिलेंगे और जिले की सभी स्टेशन पर गाडिय़ों का ठहराव पूर्ववत हो जायेगा, परंतु स्टापेज का आश्वासन पूरा होता इससे पहले ही 4 ट्रेने 37 दिनो के लिये स्टॉप हो गई। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि यह सरकार सारे निर्णय पूंजीपतियों के आदेशानुसार ले रही है। जनता पूरे माजरे को समझ रही है, आने वाले समय मे इसका हिसाब सूद समेत लिया जायेगा।