स्कूल से लौट रहे 8 बच्चों को इनोवा ने कुचला, 5 की मौत

स्कूल से लौट रहे 8 बच्चों को इनोवा ने कुचला, 5 की मौत
राजस्थान मे भयंकर हादसा, टक्कर से उछल कर खेत में जा गिरे 2 बच्चे
जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने 6 बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई। एक छात्रा घायल है। मरने वालों में 2 छात्र और 3 छात्राएं हैं। ये सभी स्कूल से एक साथ पैदल घर लौट रहे थे। तभी करडा-रानीवाड़ा रोड पर हादसा हो गया। हादसे में 2 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। 3 बच्चों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। ये सभी 9वीं और 10वीं में पढ़ते थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सभी 6 बच्चे एक साथ चल रहे थे। इस दौरान पीछे से आई इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इनोवा की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटे रही होगी। इस वजह से ड्राइवर उस पर काबू नहीं रख पाया। कार सड़क से उतरकर फुटपाथ पर चल रहे बच्चों को कुचलती हुई खेतों में चली गई। इसकी टक्कर से 2 बच्चे कई फीट हवा में उछले और खेत में जाकर गिरे। बताया जाता है कि इनोवा में दो लोग सवार थे। इनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। ड्राइवर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वह पास के ही करडा गांव का रहने वाला है और नशे का आदी बताया जाता है। ऐसे में शक है कि ड्राईविंग के दौरान भी वह नशे में रहा होगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *