स्कूल मे छात्र पर हमला
गंभीर हालत मे लाया गया अस्पताल, सेंट जेवियर्स कोयलारी की घटना
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के शहपुरा रोड पर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मे सोमवार को दो छात्रों द्वारा अपने ही संस्थान मे अध्ययन कर रहे सांथी पर हमला कर दिया। इस घटना मे 8वीं क्लास का विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अनुज पिता नरेन्द्र राय 14 सोमवार को स्कूल मे चल रही संस्कृत विषय की परीक्षा देने के बाद विद्यालय परिसर मे अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, तभी सातवीं के दो छात्रों ने वहां आकर हांथ मे पहने कड़ों से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिये। अचानक हुए इस हमले से अनुज वहीं पर गिर गया। घटना के बाद आनन-फानन मे उसेे जिला अस्पताल लाया गया। बताया गया है कि मारपीट मे अनुज राय के सिर और कान के पीछे गहरी चोट आई है। ताज्जुब की बात यह है कि इस संबंध मे स्कूल प्रबंधन ने घटना के प्रति अनभिज्ञता व्यक्त की है। वहीं थाना कोतवाली के टीआई सुंदरेश मरावी ने अस्पतान चौकी से तहरीर प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की बात कही है।