स्कूल के पास दिखे 2 बाघों से दहशत में लोग

बाघों के मूवमेंट के चलते स्कूल व बाजार हाट बंद, घरो में कैद हुए ग्रामीण
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के  ब्यौहारी व जयसिंहनगर रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के घुसने की वारदातें इन दिनों तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले 10 दिनों से लगातार कई बाघों का मूवमेंट देखा जा रहा है।  इसी बीच उत्तर वन मंडल वन परिक्षेत्र अमझोर के सीधी व कुदरी बीट के प्राइमरी स्कूल के पास लगे जंगल मे दो बाघों के मूवमेंट से ग्रामीणो में दहसत का माहौल है। आलम ये है कि वन  विभाग व पुलिस विभाग सयुक्त बाघ के मूवमेंट में जार बने हुए है साथ ही स्कूल व बाजार हाट बंद करा लोगो को घरो में दुबके रहने की नसीहत दी है।  और लोग घरों में कैद है। इन दिनों शहड़ोल जिले  के ब्यौहारी जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में 20 से अधिक टाइगरों मूवमेंट की सूचना है। इस बात की पुष्टि करते हुए शहड़ोल सीसीएफ एलएल उईके ने बताया कि सीधी संजय टाइगर व उमरिया रिजर्व टाइगर बाधवगढ़ में बाघों की बढ़ी संख्या के चलते शहड़ोल के ब्यौहारी व जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में इनका लगातार मूवमेंट बना हुआ है।  इन पर वन विभाग की नजर बनाए हुए, अभी तक 6 से अधिक मवेशियों को बाघ कील कर चुके है  की बात कही। जिले के उत्तर वन मंडल वन परिक्षेत्र अमझोर सीधी व कुदरी बीट से लगे प्राइमरी स्कूल के पास के जंगल मे दो बाघों के मूवमेंट ग्रामीण दहसत में है । लागतरा बाघों के मूवमेंट के चलते   वन विभाग व पुलिस विभाव ने अपनी गश्ती तेज कर दी है , वही बाघों के मूवमेंट में लगतर नजर बने हुए है। जंगल से लगे रिहायसी इलाको में बाघ के मूवमेंट के चलते स्कूल, बाजार हाट बंद करा दिया गया है। वन विभाग ने मुनादी करा लोगो को घरो से न निकलने की नसीहत दी है। जिसका नतीजा ग्रामीण बाघ के दहसत के चलते अपने घरों में कैद है।   जानकारी के अनुसार पिछले 8 से 10 दिनों से ब्यौहारी व जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में अलग अलग बाघों का  रिहायसी इलाके में  विचरण करते हुए नजर आए है।  जो अब तक 6 से अधिक मवेशियों का शिकार कर चुके है। इस बात की जानकरी लगते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, मौके पर पहुचे वन अमला बाघ पर नजर बनाए हुए है। बाघ के ग्रामीण क्षेत्र में आने से जहां लोगो मे दहसत है तो वही कुछ लोग इस बाघ को अपने मोबाइल में कैद कर लिए जो अब सोशल मीडिया के। वायरल हो रहा है। शहड़ोल सीएसएफ एलएल उईके के अनुसार जिले के  ब्यौहारी व जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र में लगभग 30 टाइगर विचरण कर रहे है। सीधी संजय टाइगर व उमरिया बांधवगढ़ रिजर्व टाइगर में बाघों की संख्या बढ़ी है।  जिसके चलते ये ब्यौहारी व जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में घूमने की बात कही थी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *