जिला शिक्षा अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाई अनियमिततायें
बांधवभूमि, उमरिया
जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने गत दिवस करकेली विकासखंड के सुदूर ग्रामीण अंचलों के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं के स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने शासकीय उमावि करकेली, मॉडल करकेली, प्राथमिक शाला सिंहपमर, माध्यमिक शाला मझगंवा, हाईस्कूल कौडिया ६३, शासकीय उमावि घुलघुली, प्राथमिक शाला नौसेमर, हाईस्कूल कोलौनी, शासकीय उमावि रहठा बेलसरा, धमोखर, ताला, हाईस्कूल परासी, शासकीय कन्या उमावि मानपुर, सीएम राईज उमावि मानपुर, हाईस्कूल देवरी, हाईस्कूल नौगंवा व शासकीय उमावि बल्हौड़ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि शासकीय उमावि करकेली घुलघुली, हाईस्कूल कोलौनी, शासकीय उमावि धमोखर व हाईस्कूल परासी मे विभाग चक्र, शिक्षक दैनंदनी, उपस्थिति पंजी तथा कक्षा का संचालन आदि पंजियों का संधारण विधिवत नही किया जा रहा है। जिस पर विद्यालयों के संस्था प्रमुखों एवं संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उत्तर समाधान कारक एवं संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों की एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जावेगी।
स्कूलों मे नहीं हो रहा पंजियों का संधारण
Advertisements
Advertisements