स्कूलों एवं छात्रावासों के विद्यार्थियों का करें हीमोग्लोबिन टेस्ट :कलेक्टर

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा को स्कूल मे पढने वाले विद्यार्थियो तथा छात्रावासो मे रहने वाले विद्यार्थियो की हीमोग्लोबिन जंाच कराने हेतु कैलेण्डर जारी करने तथा दल गठित कर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये है। जिला शिक्षा अधिकारी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इस कार्य मे सहयोग के निर्देश भी दिये है। बैठक मे वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे आयुष्मान कार्ड योजना की जानकारी आम जन को देकर अधिक से अधिक संख्या मे पात्र हितग्राहियो के कार्ड बनाने के निर्देश जिला प्रमुख अधिकारियो को दिये है। उन्होने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीपीसी को शालाओ मे अभियान चलाने के निर्देश दिये है। साथ ही ग्रामीण स्तर पर पात्र हितग्राहियो के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु रोजगार सहायको को जबावदारी सौपने के निर्देश दिये है। बैठक मे कलेक्टर ने जिला कौशल विकास समिति की अध्यक्ष्ता करते हूये कहा कि युवाओ को स्थानीय स्तर पर संभावित रोजगार की संभावनाओ को देखते हूये प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये जायें। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगो की आय मे वृद्धि हो सकें। उन्होने कहा कि जिन विभागो के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। उसकी जानकारी जिला कौशल विकास समिति को दी जायें। साथ ही हितग्राहियो एवं ट्रैड का अनुमोदन जिला पंचायत की संबंधित स्थाई समितियो से प्राप्त किया जाये। बैठक मे जिले मे चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा भविष्य मे आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमो की जानकारी दी गई।

13 सिंतबर से बच्चो को खिलाई जायेगी एलवेण्डाजोल टेबलेट एवं सिरप की खुराक
उमरिया। आगनबाडी एवं स्कूलो मे पढने वाले विद्यार्थियो को कृमि नाशक दवा खिलाने का अभियान राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस 13 सितंबर से जिले मे शुरू किया जायेेगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अभियान के संचालन के संबंध मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी शिक्षको तथा आगनबाडी कार्यकर्ताओ को जनपद एवं कलस्टर स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायें साथ ही दल गठित कर जांबवदारी सौपी जायें। अभियान को सफल बनाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इस कार्य मे सहयोग के निर्देश भी दिये है।

बीते 24 घंटे मे 17.7 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 17.7 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ मे 14.6 मिमी, मानपुर मे 34.2 मिमी, पाली मे 10.8 मिमी, नौरोजाबाद मे 16.6 मिमी, चंदिया मे 12.4 मिमी, वर्षा शामिल है। इसी तरह जिले मे 1 जून से लेकर 29 अगस्त तक जिले मे कुल 869 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिसमें बांधवगढ़ तहसील मे 914.1 मिमी, मानपुर तहसील मे 772.6 मिमी, पाली तहसील में 903.3 मिमी, नौरोजाबाद मे 743.7 एवं चंदिया मे 919.9 मिमी वर्षा शामिल है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *