सौ दिनो से लगातार बिजली बना रहीं 4 नंबर यूनिट

सौ दिनो से लगातार बिजली बना रहीं 4 नंबर यूनिट
संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे बना नया कीर्तिमान, मिला प्रशस्ति पत्र
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की 4 नंबर यूनिट ने बिजली उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है। 210 क्षमता वाली इस इकाई मे 100 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन हुआ है। बताया गया है कि यह यूनिट विगत 8 फ रवरी 2022 से अभी तक निर्बाद्ध रूप से उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट का प्लांट एवेलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 73.9 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 72.5 प्रतिशत, ऑक्जलरी कंजम्पशन 9.5 प्रतिशत, विशष्टि कोल खपत 0.76 किलोग्राम प्रति यूनिट व विशिष्ट तेल खपत 0.07 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। सूत्रों के मुताबिक संजय गांधी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 4 करीब 22 वर्ष पूर्व 1 अप्रैल 2000 को क्रियाशील हुई थी। संयंत्र की यूनिट नंबर 4 के शानदार प्रदर्शन पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह व डायरेक्टर कॉमर्शियल प्रतीश कुमार दुबे ने गत दिवस विद्युत गृह के समस्त अभियंताओं व तकनीकी कर्मियों को प्रशिस्त पत्र प्रदान किया।
मंत्री और प्रमुख सचिव ने दी बधाई
राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने भी संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की यूनिट 4 द्वारा 100 दिनों के सतत विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने संयंत्र के समस्त अभयिंताओं व तकनीकी कार्मिकों के सामूहिक प्रयास, लगन व समर्पण के लिए बधाई देते हुए भविष्य मे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *