सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की तो होगी कार्यवाही
शांति समिति ने की परशुराम जयंती और ईद भाईचारे से मनाने की अपील
बांधवभूमि, उमरिया
भगवान परशुराम जयंती और ईद उल पितर पर्व सद्भाव और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने रविवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, मेंहदी हसन, डॉ. मंसूरी अली, कीर्ति सोनी, रतन खण्डेलवाल, सदर शेख मंसूरी, सरपरस्त हाजी गनी, हाजी नवाब अली, अफसर अली राही, हाजी इदरीश, मुमताज अली, ग्यास अंसारी, शेख अल्ताफ , शेख इजराईल, आजेश चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 3 मई को ईद उल फितर, परशुराम जयंती एवं अक्षया तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। ईद पर प्रात: 9 बजे स्थानीय ईदगाह मे नमाज होगी। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले को ईदगाह की साफ -सफाई तथा पानी हेतु टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये। बताया गया कि भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा 11 बजे पूर्व नही निकाली जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि उमरिया शांतिप्रिय जिला रहा है। इन त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने हुए सौहार्द की परंपरा को अक्षुण्य बनाये रखें। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर रख रहा है। कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर न करें। अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।