उमरिया। हरियाली और समृद्धि का प्रतीक कजलियां पर्व आज जिले भर मे उत्साह के सांथ मनाया गया। इस मौके पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेन्सिंग के सांथ बधाईयों का आदान-प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाया जाने वाला कजलियां विंध्य क्षेत्र का मुख्य त्यौहार माना जाता है। इस दिन लोग हरी-भरी कजलियां लेकर अपने बुजुर्गो और ईष्ट मित्रों के पास पहुंंचते हैं तथा बधाई व आशीर्वाद का आदान-प्रदान करते हैं। इस साल कोरोना संक्रमण के कारण लोगों ने कजलियां सीधे तौर पर देने की बजाय सांकेतिक रूप से प्रदान कर अभिवादन किया।
सोशल दूरी के सांथ मनाया गया कजलियां पर्व
Advertisements
Advertisements