सोलह वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड न. 15 निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह युवती 21 नवंबर से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
ससुराल वालो पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम हथपुरा मे एक महिला के साथ दहेज के लिये प्रताडित करने व जानवरो की तरह पीटने वाले ससुराल पक्ष वालो के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला श्रीमती रानी यादव पति सुनील यादव 20 ग्राम मरवारी थाना शहपुरा जिला डिंडौरी हाल ग्राम हथपुरा ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति सुनील यादव,गनेशी बाई यादव एवं बबीता बाई दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ससुराल वालो के खिलाफ धारा 498, 34 एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंतर्गत भुण्डी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती सुनीता पति राधेलाल रैदास 30 निवासी भुण्डी के सांथ मनोज रैदाव, गोविन्द रैदास द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
महिला से की छेड़छाड़, अपराध दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिया मे एक महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अनिल कोरी निवासी कौडिया ने महिला के घर मे घुसकर छेड़छाड़ कर रहा था। उसके मना करने के बाद भी बुरी नियत से कमर मे हांथ रखने लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी अनिल कोरी के खिलाफ धारा 354, 354क के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
खेत मे करंट से किसान की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम दमोय मे करंट की चपेट मे आने से एक युवा की मौत हो गई। मृतक का नाम गेदलाल कोल पिता लब्धु कोल 30 साल निवासी दमोय बताया गया है। जानकारी के अनुसार गेदलाल साम को पानी लगाने खेत गया था। परंतु रात मे वह वापस घर नहीं आया। सुबह उसके घर वाले खेत गये तो देखा की उसका शव बिजली की तार मे फंसा हुआ मिला। घटना की सूचना पर आई पुलिस द्वारा मृतक का शव निकलवा कर पंचनामा, पीएम की कार्यवाही उपरांत परिजनो को सौंपा गया। मामले की विवेचना की जा रही है।
सड़क हादसे मे घायल युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहपुर रोड कोयलारी के पास विगत दिवस हुए सड़क हादसे मे घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम कल्लू बैगा पिता लल्लू बैगा ग्राम भरौली का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कल्लू अपने एक अन्य साथी के साथ अपने घर जा रहे थे तभी शहपुर रोड कोयलारी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर एक गढ्ढे मे गिर गई। इस हादसे मे कल्लू बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे मेडिकल कालेज जबलपुर मे भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के सूचना पर पुलिस नेे मर्ग कायम कर मोटर साइकिल चालक के खिलाफ धारा 304 का अपराध दर्ज कर लिया है।