पेड़ पर लटकता मिला वृद्ध का शव
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम दमना के जमुनिया नाला जंगल मे कल एक वृद्ध की महुआ के पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम दल्लू पिता स्व.गोगला बैगा 70 निवासी ग्राम दमना बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। सुबह गांव के लोग जंगल की ओर निस्तार करने गये तो देखा कि एक वृद्ध पेड़ पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
वृद्ध के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम रहठा मे गत दिवस एक वृद्ध के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजभान पिता स्व.गरीबा काछी 70 निवासी रहठा के सांथ स्थानीय निवासी नरेश काछी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम हिरौली मे एक युवक का रास्ता रोककर आरोपी द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालगोविन्द पिता ददनी चौधरी 28 निवासी बडार किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह जनार नदी हिरौली बेरियर के पास पहुंचा ही था तभी मोहन चौधरी निवासी बडार वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है।
सोलर प्लेट चोरी का आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। विगत दिवस हुई ग्राम दुब्बार पाली मे सोलर प्लेट के चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी कमल कुमार नंदा ने थाना चंदिया मे खेत से 3 सोलर प्लेट चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी।। रिपोर्ट पर थाना चंदिया मे अपराध क्रमांक 113/21 धारा 379 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पाली थाना चंदिया के दीपक पिता स्व. रमेश यादव 22 वर्ष से पूंछताछ किया, पूंछताछ पर आरोपी दीपक यादव द्वारा नीरज चौधरी एवं दीपक चौधरी के साथ मिलकर सोलर प्लेट चोरी करना बताया एवं चोरी की गई प्लेट प्रदीप गुप्ता निवासी गढ़पुरी थाना मानपुर को बेचना बताया। आरोपी दीपक यादव के बताये अनुसार 3 नग सोलर प्लेट कीमती करीब 54000 रुपये प्रदीप गुप्ता निवासी ग्राम गढ़पुरी थाना मानपुर के घर से जप्त कर प्रदीप गुप्ता को धारा 411 ताहि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मामले मे आरोपी दीपक यादव के अन्य 2 साथी आरोपी फ रार हैं जिनकी पता तलाश जारी है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना चंदिया से निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी, उनि. रामस्वरूप संत, सउनि धर्मेन्द्र कुमार, प्र.आर. दलवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।