उमरिया चेम्बर ऑफ कामर्स की बैठक मे बनी सहमति
उमरिया। जिला मुख्यालय के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूर्ववत प्रत्येक सोमवार को बंद रखने का निर्णय लिया है। गत शनिवार को उमरिया चेम्बर आफ कामर्स की बैठक अध्यक्ष रतन खण्डेलवाल की अध्यक्षता मे स्थानीय सिंधी धर्मशाला मे आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जगत नारायण गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मुमताज अली एवं घनश्याम वाधवा, चेम्बर के कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप सचदेव, सचिव नीरज चंदानी सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी, मार्गदर्शक, सलाहकार मण्डल के सदस्य एवं गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे। बैठक कोरोना महामारी से उत्पन्न व्यवसायिक परिस्थिति, समस्या व उनके समाधान, संस्था के उद्देश्य, कार्यक्रम एवं आगामी गतिविधियों के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गई। सांथ ही आम सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस दौरान व्यापारियों की आम सहमति से सप्ताह मे एक दिन सोमवार को व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन संस्था के सचिव नीरज चंदानी ने किया। जिनके द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ताराचंद राजपूत, लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल, संदीप शाहा, किशन वासवानी, सोनू अग्रवाल, ओम शर्मा, भास्कर चौरसिया, सोनू शर्मा, आशीष खंडेलवाल, प्रशांत सोनी, चंदन असाटी, अंकुर राय, गोलू गोयनका, धर्मेन्द्र नेभानी, राहुल रूंगटा, दुर्गेश सोधिया, राहुल परियानी, दीपू गुप्ता, तीरथ साहू सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी एवं व्यापारीबंधु उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप सचदेव ने किया।
बंद रखें दुकाने
उमरिया चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों के मुताबिक बैठक मे यह प्रस्ताव आया कि हर व्यापारी को सप्ताह मे एक दिन अपने परिवार, खरीददारी अथवा अन्य कार्यो के लिये अवकाश की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिये सोमवार को बाजार बंद की व्यवस्था की गई थी। अत: पूर्व की भांति सोमवार को ही दुकाने बंद रखी जांय, यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। शहर के सभी सम्मानित व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे प्रत्येक सोमवार को प्रतिष्ठान बंद रख कर अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।