सोन मे मिले युवकों के शव

सोन मे मिले युवकों के शव
वैवाहिक कार्यक्रम के लिये निकले थे युवक, पांच दिनो से चल रही थी तलाश
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। तहसील क्षेत्र के थाना इंदवार अंतर्गत ग्राम पडख़ुरी के दो युवकों के शव सोन नदी मे उतराते पाये गये हैं। विगत पांच दिनो से मृतकों की तलाश की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक विकास कोल एवं बबलू कोल अपने सांथी सुनील प्रजापति के सांथ 10 दिसंबर को एक वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने घर से निकले थे। इसके बाद से उनका कहीं पता नहीं चल रहा था।
तीसरे सांथी को हुआ कन्फ्यूजन
इस हादसे मे बच गये सुनील प्रजापति ने पुलिस को बताया कि विगत 10 तारीख को वे तीनों एक मोटर साइकिल पर सवार हो कर किसी वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे। रास्ते मे भोलगढ़ रेलवे ट्रेक पर सोन नदी का पुल पार करने की कोशिश के दौरान वह नीचे जा गिरा। जिसके बाद किसी तरह निकल कर वह ऊपर आ गया। वापस आने पर उसने देखा कि उसके दोनो सांथी गायब थे। सुनील ने उनकी काफी देर तक तलाश की, पर जब वे नहीं मिले तो वह लौट कर घर आ गया।
वैवाहिक कार्यक्रम मे भी नहीं पहुंचे मृतक
अगले दिन सुनील विकास और बबलू के घर पहुंचा तो उसे पता चला कि वे दोनो अभी तक वापस नहीं आये हैं। इसके बाद घर के लोगों ने युवकों की तलाश शुरू की, तभी उन्हे जानकारी मिली कि मृतक वैवाहिक कार्यक्रम मे भी नहीं पहुचे हैं। जब उनका कहीं सुराग नहीं मिला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा दोनों युवकों की सोन नदी के आसपास खोजबीन आरंभ की गई।
नदी को बनाया टार्गेट
सोमवार को एसडीओपी केके पांडे भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया। दिन भर की तलाश के बाद भी युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका। अब तक पुलिस को इस बात की पूरी आशंका हो गई थी, युवकों के सांथ नदी या उसके आसपास कोई गंभीर हादसा हुआ है।
ढूंढ निकाले गये शव
मंगलवार को सुबह से स्थानीय ग्रामीणो और गोताखोरों ने युवकों की सघन तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12 बजे विकास और बबलू कोल के शव सोन नदी से बाहर निकाल लिये गये। जिसके बाद पंचनामा, पीएम पीएम आदि आवश्यक कार्यवाही की गई और शव मृतकों के परिजनो को सौंप दिये गये। एसडीओपी केके पाण्डेय ने बताया कि इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *