सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर

सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर
उमरिया। जिले के पाली जनपद अंर्तगत एमपीईबी कालोनी मंगठार निवासी दिनेश कुमार पिता स्व. बबुआराम पनिका 33 साल के सूने घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। चोरी गए जेवरात की कुल कीमत 43 हजार 5 सौ रूपए है। बताया गया है कि अज्ञात चोर कल घर मे घुसे और एक जोड़े सोने की अंगूठी, एक जोड़े सोने की कान के झुमके, एक जोड़े सोने की लाकेट, 2 नग जोड़े चांदी के पायल,2 नग जोड़े चांदी के बिछिया एवं दस हजार नगदी रकम पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर लिया।

ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात करकेली उमरिया के बीच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की ठोकर से मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलकर्मी एन्थोनी पिता फ्लिप्स पाल 36 ने पुलिस मे दी। जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव अपने कब्जे मे लिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त व्यक्ति की पहचान हेतु प्रयास कर रही है।

महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थनीय थाना अंर्तगत ग्राम बरबसपुर मे एक महिला द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतिका का नाम श्रीमती दुर्गी बाई पति राजकुमार बैगा 23 निवासी कुंआ सलैया थाना बरही जिला कटनी हाल मायका ग्राम बरबसपुर थाना पाली बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि दुर्गी ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।

 

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर

  1. My brother recommended I might possibly like this Site. He was totally suitable. This publish in fact designed my day. You’ll be able to not take into account just how a lot of time I’d invested for this facts! Thanks!

  2. Howdy just needed to give you A fast heads up. The words and phrases within your material appear to be running off the display screen in Opera. I’m unsure if this is the structure challenge or some thing to carry out with browser compatibility but I assumed I’d submit to Allow you already know. The layout search fantastic while! Hope you obtain the issue solved quickly. Several many thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *