सोनिया के बाद यूपीए के अध्यक्ष बन सकते हैं मराठा नेता शरद पवार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और देश की राजनीति के दिग्गज नेताओं में शामिल शरद पवार यूपीए अध्यक्ष पद के लिए सबसे मजबूत प्रत्याशी बनकर उभरे हैं। अगले महीने सोनिया गांधी के हटने के बाद पवार यूपीए के अध्यक्ष चुने जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने पद पर बने रहने की अनिच्छा जाहिर की है। सोनिया का मानना है कि पद के लिए उपयुक्त नेता जल्द ही मिल जाएगा। अब माना जा रहा है कि शरद पवार यूपीए अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत प्रत्याशी हैं। इसके अलावा कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए अगले साल के शुरु आती महीनों में चुनाव हो सकता है। इसका कारण ये है कि राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर कर दी है। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल के अध्यक्ष पद से हटने की वजह से सोनिया को फिर यह जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी। लेकिन बीते महीनों के दौरान कांग्रेस में टॉप लीडरशिप को लेकर सवाल भी खड़े किए गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार सोनिया गांधी का रिटायरमेंट पूरी तरह से होगा। पिछली बार वहां कांग्रेस अध्यक्ष पद से तो हट गई थीं लेकिन यूपीए अध्यक्ष पद पर बनी हुई थीं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *