सैलानियों को मिला पर्यटन का नया विकल्प

सैलानियों को मिला पर्यटन का नया विकल्प
वन मंत्री ने बांधवगढ़ मे किया हॉट एयर बलून सेवा का शुभारंभ
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। शासन के वन मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे हॉट एयर बलून सेवा का शुभारंभ किया। मप्र सरकार के महात्वाकांक्षी बफर से सफर अभियान के तहत शुरू हो रही इस सुविधा का उद्घाटन मंत्री द्वारा बलून मे उड कर किया गया। इस दौरान गुब्बारे ने प्रात: 6 बजे बफ र जोन के रंछा स्कूल से उडान भरी। हजारों फिट की ऊंचाई से उड़ते हुए हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण को देख कर मंत्री श्री शाह काफी रोमांचित और प्रसन्न हुए। उन्होने कहा कि हॉट एयर बलून सेवा बांधवगढ़ क्षेत्र मे पर्यटन को बढ़ावा देगी। यह योजना पार्क मे आने वाले सैलानियों को मनोरंजन और भ्रमण का एक नया विकल्प साबित होगी।
सीएम ने की थी घोषणा
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत 24 नवंबर 2020 को बांधवगढ के एमपीटी सभागार मे आयोजित पर्यटन कैबिनेट की बैठक मेे पर्यटन को बढ़ावा देेने तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोडऩे की घोषणा की थी। मात्र एक माह मे ही सीएम की घोषणा को कार्यरूप मे परिणीत किये जाने से स्थानीय लोगों मे काफी हर्ष व्याप्त है।
पर्यटन सेवा मे विस्तार से बढ़ेगा रोजगार
जानकारों का मानना है कि बाधवगढ़ नेशनल पार्क देश और दुनिया भर मे सुरम्य वनों, पहाड़ों तथा दुर्लभ वन्यजीवों के लिये जाना जाता है। यहां के बाघ हमेशा से सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते आये हैं। जिले मे आने वाले हजारों पर्यटक अब तक सिर्फ जिप्सी व अन्य वाहनो से पार्क का भ्रमण करते थे परंतु अब वे हॉट एयर बलून सुविधा का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा पर्यटन सेवााओं मे विस्तार का फायदा स्थानीय युवाओं एवं व्यापारियों को भी मिलने की बात कही जा रही है।
एक सांथ 8 लोगों की उड़ान
बताया गया है कि हॉट एयर बलून का संचालन ई फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्रायवेट लिमिटेड नामक कम्पनी द्वारा किया जायेगा। बांधवगढ़ मे उडने वाले इस गुब्बारे मे एक सांथ 8 लोग बैठ सकेंगे। इन गुब्बारों का उडना हवा की रफ्तार और उसके रूख पर निर्भर होता है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *