सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। तहसील मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों मे पैर पसार चुके अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने आबकारी विभाग द्वारा इन दिनो विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन मे प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व मे की जा रही कार्यवाही से माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है। विगत दिनो विभाग द्वारा विभिन्न अंचलों मे दबिश दे कर बड़ी मात्रा मे कच्ची शराब बरामद की गई है। इस कार्यवाही के दौरान ग्राम चिल्हारी मे ललबा जायसवाल के कब्जे से 8 लीटर हाथ भट्टी शराब 45 किलो महुआ लाहन, ग्राम सुखदास मे सुशीला जायसवाल के कब्जे से 225 किलो महुआ लाहन, पिटौर मे मिथिलेश जायसवाल के कब्जे से 480 किलो महुआ लाहन, हरदुआ मे पुष्पराज के कब्जे से 15 लीटर कच्ची तथा 150 किलो महुआ लाहन, पड़वार मे चंद्रशेखर के कब्जे से 165 किलो महुआ लाहन व 23 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। सभी आरेापियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस अभियान मे वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह, आरक्षक कविता सिंह धुर्वे सहित अन्य विभागीय अमला उपस्थित था।