सैकड़ों लीटर अवैध शराब जब्त
आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे अमले ने दी आधा दर्जन ठिकानो पर दबिश
मानपुर। आबकारी विभाग ने एक बार फिर शराब का अवैध निर्माण और विक्रय करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। विगत दिनो कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार आबकारी अधिकारी श्रीमती रिनी गुप्ता के नेतृत्व मे विभागीय अमले ने मानपुर वृत अंतर्गत मानपुर एवं ताला क्षेत्र के बचहा, बड़छड़, अमरपुर, खेरवा, चिल्हारी, मझौली, पनपथा, ताला आदि कई ग्रामों मे दबिश देकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद की है। बताया गया है कि इस दौरान बचहा निवासी अनंतराम कुशवाहा के कब्जे से 220 किलो ग्राम महुआ लाहन, रामनरेश उर्फ गुड्डू साहू के कब्जे से 50 पाव मंदिरा देसी प्लेन, श्रीमती सरोज बाई जायसवाल के कब्जे से 20 पाव विदेशी मदिरा गोवा, रमेश जयसवाल के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 90 किलो ग्राम महुआ लाहन, ग्राम बड़छड़ निवासी गोकुल प्रसाद जायसवाल के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 150 किलो ग्राम महुआ लाहन, ग्राम खेरवा निवासी फूलबाई बसदेवा के कब्जे से 40 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 300 किलो ग्राम महुआ लाहन तथा मुक्तिधाम खेरवा के समीप अज्ञात खड्डे मे 45 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 450 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया।
दर्ज किये गये मामले
इस तरह कुल 7 स्थानो से 50 पाव देसी मदिरा प्लेन, 20 पाव विदेशी मदिरा गोवा, 115 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक विजय सिंह, वृत्त प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी आबकारी उप निरीक्षक पिंकी हिंदुजा, कविता सिंह, महिला आबकारी आरक्षक विद्या सिंह, अवध प्रताप सिंह, केशरीचंद्र बर्मन, मुकेश पटेल आबकारी आरक्षक, इंद्रभान सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र सैनिक का विशेष योगदान था। आबकारी अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने बताया है कि जिले मे अवैध मदिरा विक्रय एवं जहरीली शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातारी जारी रहेगी।
सैकड़ों लीटर अवैध शराब जब्त
Advertisements
Advertisements