उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय तथा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वेभव पवार के आह्वान एवं जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम के नेतृत्व मे सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले को प्राप्त नवीन रक्त संग्रह वाहन का उद्घाटन भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश पयासी, जिला महामंत्री दीपक छत्तवानी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रभारी युवा मोर्चा के जिला मंत्री अपूर्व जैन ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय परिसर उमरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर युवाओं ने 71 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान कर रिकार्ड बनाया है। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी ज्ञानेंद्र शुक्ला, जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, विपिन तिवारी, वरुण सरकार, आशुतोष तिवारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सेवा समर्पण पर्व पर भाजयुमो ने कराया रक्तदान
Advertisements
Advertisements