सेवानिवृत लेखापाल रामप्रसाद भट्ट का निधन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा वन विभाग मे लेखापाल रहे रामप्रसाद भट्ट का गत दिवस निधन हो गया। करीब 78 वर्षीय श्री भट्ट कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार किया जा रहा था। सोमवार को प्रात: 7.15 बजे उन्होने जिला अस्पताल मे अंतिम सांस ली। स्व. रामप्रसाद भट्ट जिला पेंशनर संघ के उपाध्यक्ष भी थे। उनके निधन से जिले भर मे शोक व्याप्त है। समाज के प्रबुद्धजनो तथा गणमान्य नागरिकों ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्री चरणो मे स्थान तथा परिजनो को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।