सेवा निवृत्त होंने वाले शासकीय सेवको की ईएसएस प्रोफाईल कराएं जमा
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक मे जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनें कार्यालय से संबंधित समस्त शासकीय सेवकों को उनकी प्रोफाईल संबंधी विवरण आई एफ एम आईएस साप्टवेयर मे अद्यतन कराएं। उन्होंनें समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियो से कहा है कि वे मार्च 2022 तक सेवा निवृत्त होने वाले समस्त शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाईल मे समस्त प्रविष्टियां कार्यालय मे उपलब्ध भौतिक अभिलेख अनुसार सही है का प्रमाण पत्र जिला कोषालय उमरिया मे अतिशीघ्र जमा किए जानें की कार्यवाही करेें। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपिस्थत रहें।
15 दिन मे कराये कोरोना की जांच
कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे जिले के सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं अपनें स्टाफ तथा उनकें परिवार जनों को हर 15 दिन मे आरटीपीसीआर के माध्यम से कोरोना की जांच कराते रहनें के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि टीकाकरण की डोज, मास्क का नियमित उपयोग, सामाजिक दूरी बनायें रखना, भीड़-भाड़ से बचाव तथा हांथ एवं मुंह की नियमित अंतराल मे सफाई कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचा सकती हैं। सभी लोग इन नियमों का पालन अवश्य करें।