सेवादल फूंकेगा बेशर्मी का पुतला
मंहगाई और कुशासन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 2 जुलाई को
उमरिया। केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत से देश मे बढ़ रही महंगाई और कुशासन के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल द्वारा जिले मे तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। इसके साथ ही आगामी 2 जुलाई को संगठन द्वारा बेशर्मी का पुतला फूंक कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि जहां एक और कोरोना महामारी ने लोगों को आर्थिक रूप से तोड़ दिया है। कई युवा और छोटे दुकानदार बेरोजगार हो कर घरों में बैठ गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की साठगांठ से डीजल और पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रहीं हैं। सरसों का तेल, किराना, अनाज आदि सामग्री आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी है। भाजपा सरकारों द्वारा समस्याओं से जूझ रही जनता के साथ किये जा रहे अन्याय के खिलाफ सेवा दल द्वारा 2 जुलाई को प्रात: 11 बजे गांधी चौक मे धरना प्रदर्शन कर बेशर्मी का पुतला फूंका जाएगा। साथ ही महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक श्री अजय सिंह जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित जिला, ब्लाक, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस आदि संगठनो के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेस जनों से इस धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम मे साथियों सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।