गांधी चौक मे दी श्रद्धांजली, केन्द्र की शिक्षा नीति का किया विरोध
उमरिया। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णनन को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस मौके पर गांधी चौक मे स्व. राधाकृष्णनन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षानीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टीजनो का आरोप है कि भाजपा सरकार ने बगैर सोचे-समझे और सलाह लिये ही नीति लागू कर दी है, जिसका नतीजा नकेवल छात्रों बल्कि पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज द्विवेदी, जिला सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, सावित्री सिंह, रंजना दीक्षित, उदयप्रताप सिंह, पीएन राव, खुर्रम शहजादा, वरूण नामदेव, संदीप यादव, लल्ला चौधरी, चंदू राठौर, किशोर सिंह, शंकर सिंह छोटेलाल रजक सहित बड़ी संख्या मे सेवादल पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।