उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बिलासपुर निवासी पीडि़ता की शिकायत पर सेना के जवान पंकज सोनी के विरुद्ध दैहिक शोषण की धाराओं मे अपराध दर्ज किया गया है। आरोपित पंकज सोनी विवाह का झांसा देकर बीते चार वर्षों से पीडि़ता का दैहिक शोषण करता रहा है और शादी की बात पर पीडि़ता को बरगलाता रहा। थक-हारकर पीडि़ता ने अपने माता-पिता के साथ कोतवाली थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित पंकज सोनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। ग्राम बिलासपुर निवासी पीडि़ता ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसका प्रेम प्रसंग आरोपित पंकज सोनी से शुरू हुआ था तब से लगातार आरोपित पीडि़ता को विवाह का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करता रहा, लेकिन शादी नही की। बीते दो माह से आरोपित ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और पीडि़ता के द्वारा शादी का दबाब बनाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। जब जाकर पीडि़ता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और माता-पिता के साथ थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई।
सेना के जवान के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज
Advertisements
Advertisements