सेट्रल एकेडमी के एक और शिक्षक का निधन
दुर्घटना मे घायल दीपक गौतम ने जबलपुर मे इलाज के दौरान दम तोड़ा
बांधवभूमि, उमरिया
सतना के पास हुई कार दुर्घटना मे घायल सेंट्रल एकेडमी के शिक्षक दीपक गौतम का भी कल निधन हो गया। श्री गौतम का जबलपुर मे उपचार चल रहा था। पहले सूचना मिली थी कि उनकी सेहत मे सुधार हो रहा है, परंतु शनिवार को अचानक उनके मृत्यु की खबर से जिले का माहौल गमगीन हो गया। गौरतलब है कि दीपक गौतम संस्था के अन्य शिक्षकों राहुल पांडेय, प्रदीप तिवारी एवं डीबी पटेल के सांथ 22 दिसंबर को एक वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने सतना गये थे। इसी दौरान उनकी कार बड़े हादसे का शिकार हो गई। इस घटना मे राहुल पांडेय तथा प्रदीप तिवारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि गौतम और पटेल को गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।