सेंट जोसेफ स्कूल मे धूमधाम से मनाया जा रहा फाइन आर्ट्स डे
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से गत दिवस पाली स्थित जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जोसेफ स्कूल मे फाइन आट्र्स डे मनाया गया। इस दौरान छात्र-छत्राओं ने एकल-सामूहिक नृत्य, गायन, नाटक आदि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। बताया गया है कि यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सेंट जोसेफ स्कूल मे बच्चों मे व्यक्तित्व विकास के लिए नियमित रूप से इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती रहती हैं।