सूर्य महायज्ञ का समापन 7 फरवरी को
बांधवभूमि, उमरिया
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे क्रीड़ा भारती द्वारा लोगों मे योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले भर मे गत 1 फरवरी से संचालित सूर्य नमस्कार महायज्ञ का समापन आगामी 7 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित मधुकर भवन के प्रांगण मे किया जायेगा। कार्यक्रम मे शहडोल संभाग के आयुक्त राजीव शर्मा मुख्य अतिथि एवं प्रांत सेवा प्रमुख डॉ. सुरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी क्रीड़ा भारती एवं सूर्य नमस्कार महायज्ञ के संयोजक केके झारिया ने देते हुए बताया कि बीते 7 दिनों के दौरान नागरिकों ने जिस तरह से उत्साह के सांथ सूर्य नमस्कार महायज्ञ मे अपनी सहभागिता प्रदान की। वह अपने आप में अविस्मरणीय है। योग के प्रति बढ़ता प्रेम निश्चित रूप से आने वाले समय मे लोगों को स्वस्थ तन, मन एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करेगा। श्री झारिया ने जिलेवासियों से 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे बजे मधुकर भवन प्रांगण में उपस्थित हो इस पुनीत कार्य में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।