सूने घर मे दिनदहाड़े चोरी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुब्बार मे कल अज्ञात चोरों ने एक घर मे घुस कर हजारों के माल पर हांथ साफ कर लिया। बताया गया है कि दुब्बार निवासी कमलेश चौधरी पिता विशाली चौधरी 40 रोज की तरह कल भी खेत गये थे। इस दौरान बदमाशों द्वारा उनके घर मे रखी पेटी तोड़ कर उसमे रखा सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमत 15 हजार रूपये ले कर चंपत हो गये। शाम को कमलेश चौधरी जब वापस घर पहुंचे तो सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना मे लिया है।
बाइक की ठोकर से महिला गंभीर
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली मे बाइक की ठोकर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक दुलिया बाई पति सोनेलाल बर्मन निवासी उमरिया बकेली अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी बाइक क्रमांक एमपी 54 एमबी 3763 का चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बाईक चलाते हुये जोरदार की टक्कर मार दी। इस हादसे मे महिला को गंभीर चोटे आई है। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संतोष सिंह पिता लख्खू सिंह राठौर 35 निवासी घुलघुली के सांथ स्थानीय निवासी भुवनेश्वर गुप्ता उर्फ बबल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
महिला से की मारपीट
बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनकी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती शकुंतला बाई पति राधेलाल बैगा 43 साल निवासी ग्राम चिनकी के साथ उसका पति राधेलाल पिता स्व. फगुना बैगा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।