शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन में शहडोल पुलिस द्वारा सूदखोरों के विरूद्धचलाए गए महाअभियान “ऑपरेशन शिकंजा” का जिला स्तरीय शुभारंभ आज दिनांक 27 जनवरी को थाना बुढ़ारपरिसर से किया गया। इस विशेष शिविर का उद्देश्य सूदखोरों के विरूद्ध शिकायत प्राप्त करके तत्काल अग्रिम कार्यवाही करना था। थाना बुढ़ार में आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने स्वयं पीड़ितों की
शिकायतों को सुना जिसमें थाना बुढार की 6 एवं थाना अमलाई की 1 शिकायत सूदखोरी से संबंधित पाई गई जिसमें से 2 शिकायतों पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। शेष प्रकरणों में जांच जारी है, जांच में आए तथ्यों के आधार पर विधि संगत कार्यवाही की जाएगी। जिले के सभी थानों में भी इस हेतु 2 दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है।
77 जिले के कुछ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में साहूकारों द्वारा व्याज पर ऋण देने की व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है। अवैध सूदखोरी से पीड़ित व्यक्ति बिना किसी भय के अपनी समस्या पुलिस के समक्ष रख सकें और शिकायत पर तत्काल पुलिस द्वारा एक्शन लिया जा सके, यही इस अभियान का मूल उद्येश्य है। थाना बुढ़ार परिसर में आयोजित आज के कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, उक्त अभियान दिनांक 28 जनवरी को भी जारी रहेगा। आमजनों से शहडोल पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि बिना किसी भय के अवैध सूदखोरी से संबंधित अपनी शिकायत को सामने रखे एंव इसकी सूचना
मोबाईल नंबर 7587622700 पर भी दी जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
Advertisements
Advertisements