सूदखोरों के अवैध निर्माण को किया जमींदोज 

बुढ़ार में हुई कार्रवाई, भारी पुलिस बल रहा तैनात
शहडोल । बुढ़ार नगर में कोतमा रोड स्थित बहुमंजिला इमारत को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा गिरा दिया गया है। बीते सप्ताह धनपुरी में सूदखोरों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अवधेश  गोस्वामी और कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह द्वारा चालू की गई कार्यवाही और ऑपरेशन शंखनाद के तहत तथाकथित सूदखोर जवाहर जसवानी और उसके छोटे भाई अनिल उर्फ कालू जसवानी के द्वारा बुढार तहसील अंतर्गत नगर पंचायत के क्षेत्र में अतिक्रमण कर बिना अनुमति से बहुमंजिला इमारत और कांप्लेक्स अपने रसूख और पैसों के दम पर बनाया जा रहा था। जिस पर नगर परिषद तथा स्थानीय तहसील द्वारा पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन सूदखोरों के द्वारा अपने रसूख और पैसों का इस्तेमाल करके कार्यवाही रुकवा दी गई थी। इस संदर्भ में जब पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी व कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह को जानकारी मिली तो उन्होंने ऑपरेशन शंखनाद को और आगे बढ़ाते हुए उक्त कार्यवाही के आदेश दिए। खैरहा में आयोजित शिविर के दौरान कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने इस संदर्भ में मंच से ही सूदखोरों की द्वारा कमाए गए अवैध संपत्ति और उनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर किए गए अतिक्रमण आदि फाइलों को खंगालने के आदेश दिए थे। पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने भी बीते 10 सालों के दौरान कोयला क्षेत्र में श्रमिकों तथा अन्य लोगों के द्वारा की गई आत्महत्याओं की फाइल दोबारा खुलवाने और तथा उन मामलों से सूदखोरों के तार यदि जुड़े हैं तो उन्हें तलाशने के आदेश दिए गए हैं, आज की कार्यवाही के संदर्भ में बताया गया कि कार्यालय नगर परिषद बिहार के द्वारा बीती 1 अप्रैल को ही इन्हें अवैध अतिक्रमण व निर्माण को रोकने तथा हटाने की नोटिस दी गई थी। जिसमें पप्पू राम मंगलानी, श्रीरामयश मालानी, प्रकाश कृष्णानी, जितेंद्र कुमार चंदवानी तथा सूदखोर अनिल जसवानी व सूदखोर जवाहर जसवानी के नाम यह नोटिस जारी की गई थी, जिसमें बिना अनुमति के अवैध निर्माण कार्य को रोकने तथा ऐसा न करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने के बातों का उल्लेख किया गया था। आज सुबह से ही पुलिस प्रशासन की टीम कोतमा रोड स्थित उक्त निर्माण स्थल पर पहुंच गई और भवन को जमींदोज करने की कार्यवाही की गई। सूदखोरों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने के दौरान शहडोल के साथ ही बुढार और धनपुरी का भारी पुलिस बल तैनात रहा। राजस्व के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। सूदखोरों के निर्माण पर की जा रही कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम भी लगा रहा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *