परिजनो ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली मे गत दिवस फांसी लगा कर अपना जीवन समाप्त करने वाली श्रीमती ज्योति गुप्ता के परिजनो ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। बताया गया है कि बुधवार की सुबह पाली थाना अंतर्गत वार्ड नं 5 निवासी नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने बताया है कि घटना वाले दिन ज्योति ने अपनी ननद के मोबाइल से फोन कर बताया था कि ससुराल पक्ष उससे कार और 10 लाख रूपये के लिये प्रताडि़त कर रहे हैं। गौरतलब है कि ज्योति का विवाह गत वर्ष पाली निवासी दीनदयाल गुप्ता के सांथ हुआ था। पुलिस अधीक्षक श्री शाहवाल ने मृतका के परिजनो को निष्पक्ष जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया है।