सुशील मोदी को राज्यसभा में भेजेगी भाजपा
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद भाजपा ने सुशील मोदी को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया है। राज्यसभा की यह सीट रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी। लेकिन चिराग के बिहार चुनाव में अलग लड़ने के बाद भाजपा ने लोजपा को भी किनारे लगा दिया है। इस तरह से भाजपा ने सुशील मोदी को एक तरह से प्रमोट कर दिया है और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी का डिमोशन हो गया है। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, तीन दिसंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 28, 29 व 30 नवंबर को एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित होने के कारण उस दिन नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया जाएगा। राज्यसभा की सीट पर उपचुनाव को लेकर जमानत की राशि 10 हजार रुपये, जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित की गई है।
सुशील मोदी को राज्यसभा में भेजेगी भाजपा
Advertisements
Advertisements